संसार में प्रत्येक व्यक्ति सफल होना चाहता है हम सब भी चाहते हैं कि हमें success हासिल हो। और हमें सारी दुनिया like करे पर ऐसा कुछ लोगों के साथ होता है कुछ के साथ ऐसा नहीं होता।
लोग सफलता पाने के लिए लगातार मेहनत करते हैं और फिर भी सफल नहीं होते। अगर सफल हो भी जाते है तो ज्यादा दिन सफलता पर टिके नहीं रहते।
कुछ लोग कहते है कि उनका नसीब अच्छा है हमारी किस्मत खराब है। ऐसा कुछ नहीं मेरे दोस्त । किस्मत सब की सही होती है हम सब एक जैसे ही तो हैं अन्तर तो बस इतना कि हमारे काम करने के ढंग, हमारी आदतें (habits) खराब है अगर इन में सुधार किया जाये तो हमें सफल होने से कोई रोक नहीं सकता ।
हो सकता है हमारी आदतें (habits) सही ना हों जिनके कारण हम सफल नहीं हो पा रहे हों। यहाँ पर हम successful लोगों की कुछ ऐसी आदतें ( habits ) लिख रहे हैं जिन्हे follow कर वो लोग Successful बनें।
आप निराश बिल्कुल न हो आप भी इन habits को फॉलो कर , सीखकर सफल बन सकते हैं।
जीवन में सफल होने के लिए 5 टिप्स
1. Take Action ( एक्शन लें )
Successful लोगों की आदतों में यह wonderful आदत होती है जरूरी कामों पर Action लेना। सफल लोगों को तुरंत एक्शन लेने के लिए जाना जाता है। भले ही सुनने में ये कुछ अजीब लगे, लेकिन सफल लोग किसी भी हालात में पहले काम करना शुरू कर देना चाहते हैं।
मुश्किल हालात जब दूसरे लोग काम न करने के बहाने बनाते हैं। वही सफल लोग उसी समय में जरूरी कदम उठाते हैं, और सफलता की और यात्रा शुरू कर देते हैं।
कई Students ऐसे होते हैं जो Time Table तो बना लेते हैं। पर कहते हैं कल से पढ़ाई करूगां और सही समय और अच्छे दिन का इंतजार करते रहते हैं। इसी के चलते साल भर पढ़ाई के लिए कोई Action नहीं लेते और Exam में फेल हो जाते हैं ।
बल्कि एक Student को तुरंत अपनी पढ़ाई की चीजों व्यवस्थित करने, Planing करने के साथ - साथ Action भी लेना चाहिए ।
सफल लोग यह नहीं सोचते कि अभी विपरीत हालात है जब अनुकूल होगें तब काम शुरू करूंगा फिर Action लूगां। Take Action आदत को हमें follow करना चाहिए।
Success Tips In Hindi
2. लोग क्या कहेंगे ( What Will People Say)
सफल लोग ये चिंता कभी नहीं करते कि लोग उनके बारे में क्या कहेंगे। वे लोग अपने काम, अपने Lakshya पर ध्यान देते हैं और अपने काम को अच्छी तरीके से करने में सक्षम होते है। उनको बिल्कुल भी इससे फर्क नहीं पड़ता की उनके बारे में लोग क्या सोचते है।
हम क्यों आलोचकों की चिंता करते है कि वे क्या सोचेंगे ओ भाई life हमारी है। हमारा मन है वो करेंगे। दूसरे लोग तो कुछ अच्छा करने पर पहले तो हमारे काम में कमियाँ निकालते है, फिर हमारी आलोचना भी करते हैं। जब काम सफल हो जाता है या अच्छा Result मिल रहा होता है आलोचकों को पता चलता है तब वे हमारे काम की तारीफ करते हैं।
मेरा personal opinion है कि आपका जो मन करें वो करें फिर चाहे पढ़ाई हो या फिर और कुछ। bro लोगों का काम है कहना इसलिए अब न सोचे की लोग क्या कहेंगे।
कुछ लोग अपनी life में कुछ नहीं कर पाते क्योंकि वे सोचते है। अगर मैं ऐसा करूंगा तो दूसरे लोग क्या कहेंगे या सोचेंगे। जो ऐसा सोचता है वह अपने काम से प्यार नहीं करता और फिर वह सफल भी नहीं होता फालतू की बातों में पड़ा रहता है। यह छोड़िए सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग।
Successful लोगों की 5 आदतें जो बनाती है उनको सफल इंसान
3. Alaways Be Happy ( हमेशा खुश रहें )
यह Fantastic habit हर सफल व्यक्ति में होती है, सफल लोग हमेशा खुश रहते हैं। मुश्किलों का सामना उनको भी करना पड़ता है। वे ज्यादा दुखी नहीं होते बल्कि खुश हो कर समस्या का समाधान ढूढ़ते हैं।
जब हम किसी काम को Happy होकर करते है, तो ज्यादातर यही संभावना होती है कि काम पूरा होगा। खुश रहने से हमारा दिमाग ज्यादा positive और Active रहता है। जिसके चलते काम करने की Quality काफी अच्छी रहती है और बेहतरीन तरीके से होता है।
खुश रहने की habit हमें प्रत्येक क्षेत्र में सफलता दिलाने में मदद करती हैं। खुशी रहने से हमारी सभी प्रकार की टेंशन दूर होती हैं। इसलिए हमेशा खुश रहिए और जो भी करिए खुशी के साथ करिए ।
इसके विपरीत असफल लोग छोटी छोटी बातों और समस्याओं से दुःखी हो जाते हैं, इसी के चलते वे हमेशा दुःखी रहते हैं और किसी काम को सही ढंग से नहीं कर पाते हैं। इस खुश होने की आदत को खुशी के साथ अपनाइए।
Habits of successful people In Hindi
4. Always be healthy ( हमेशा स्वस्थ रहें )
सफल लोग अपने स्वास्थ्य को सबसे अधिक Priority देते हैं। हर पल साथ देने वाला स्वास्थ्य ही उनको सफलता दिलाता है सफल लोग जानते हैं कि बिना बेहतर स्वास्थ्य के वे सफल नहीं बन सकते। सफल लोग Daily Busy life में से अपने स्वास्थ्य के लिए समय निकाल ही लेते है वे रोजाना Exercise करते है।
हमेशा Healthy Food हमारी Body में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है। पूरे Body System रिचार्ज कर देता है इसलिए स्वस्थ भोजन करें। जंक फूड खाने से हमें बचना चाहिए क्योंकि यह शरीर को नुकसान देता है, आलस को बढाता है, मन भटकाता है। अगर हम अच्छा खाना यानी हेल्दी फूड खायेंगे तो ही न स्वस्थ रहेंगे।
एक स्वस्थ शरीर से हमें काम करने के लिए Creative Power, Performance, Productivity मिलती है, हमारा Mind भी Healthy रहता है। और न ही हमें कभी कोई गंभीर बिमारी होती है।
इसी के चलते हम अपने Lakshya को हासिल करने के लिए उपस्थित रहते हैं, सारा शरीर लक्ष्य हासिल करनें में सहयोग देता है। बिना Health के हम किसी Goal को Achieve करने की सोच भी नहीं सकते।
भागदौड़ भरी जिंदगी में आज से ही हम स्वयं के खानपान पर दें। कुछ भी Achieve करने के लिए स्वस्थ भोजन और स्वास्थ्य का बड़ा Role है, इसलिए Health को importance दें।
5. Wake Up Early Morning ( सुबह जल्दी उठें )
सभी Habits जरूरी हैं पर सबसे Important है सुबह जल्दी उठने की आदत, सफल लोगों की आदतों में से सबसे पहली आदत यही होती है Successful लोग हमेशा सुबह जल्दी उठ जाते हैं। हमें रोज चार से पांच बजे के बीच उठ जाना चाहिए। यह एक ऐसा Time होता है जब ज्यादातर आलसी और असफल लोग सोते रहते हैं, सिर्फ कुछ सफल और कामयाब लोग ही जागते हैं। जब तक दुनिया सो कर उठती है तब तक यह अपने आधे काम कर चुके होते हैं।
वैज्ञानिकों की मानें तो इस समय Positive Vibration ज्यादा होते हैं इसी के चलते हमारा दिमाग कई गुना तेजी से कार्य करता है किसी और समय के मुकाबले। कई Scientific Research में पता चला है कि इस समय उठने वाले लोग ज्यादा शक्तिशाली और कामयाब होते हैं और उनका दिमाग तेजी से कार्य करता है उनके मुकाबले जो देर तक सोते रहते हैं।
हिन्दू धर्म के अनुसार लभभग चार से छह के बीच के टाइम को ब्रह्म मुहूर्त या अमृत बेला कहते हैं, ऐसा माना जाता है कि अगर इस समय में हम जो कुछ भी आप मांगते हैं तो हमारी मनोकामना जरूर पूरी होती है।
Good habits in hindi
सुबह जल्दी उठने से हमारा दिन बड़ा होता है जिसमें हमें Extra Time मिलता है सुबह जल्दी उठकर अपने Idea पर काम कर सकते हैं बिजनेस के Task की प्लॉनिंग कर सकते हैं। मेडिटेशन कर सकते हैं, योगा कर सकते हैं, एक्सरासाइज कर सकते हैं, बुक्स पढ़ सकते हैं और नई-नई Skill सीख सकते हैं।
अगर आप देर रात तक काम करते हैं तो कोई बात नहीं, अगर कोई काम नहीं करते तो हमें रात में जल्दी सो जाना चाहिए। तो अभी अपने आप से कहें यार अब बहुत हुआ सुबह जल्दी उठूगां।
इन आदतों को अपनी life में उतारिए और इनका लाभ लीजिए अगर इन habits से आपकी life में Positivite Changes आयेंगे तो हमें बहुत ज्यादा खुशी होगी। #avidusk
Thanks You
aviduskofficial. blogspot.com
0 टिप्पणियाँ